Sunday, August 29, 2010

बरसात

आज ना जाने क्यूँ हवाओं में वो बारिश कि बोछार का नया रंग नया सुरूर है...
खींच रहा हो मुझए , गुदगुदा रहा हो जैसे मुझे ...!!!
ना रोको हमे , आज हमे भी भीग जाने दो....
दिल में उमड़ते हुए इस तूफ़ान को मचल जाने दो...!!!
लगता है कुदरत भी मेहरबान है आज मुझपे ...
कह दो उसे मुझे भी अपनी पनाह में समां लेने दो...
नाच उठा ये मन मयूर मेरा , कह दो आज मुझे भी झूम लेने दो ...
बांध दो पायल मेरे भी पॉंव में , इस वीरान जंगल में मुझे भी मंगल मना लेने दो !!!
कितना खूबसूरत है कुदरत का ये अनोखा रूप , कि आज मुझे भी उसकी खूबसूरती को बटोर लेने दो...
इस पल में दो पल के लिए ही सही मुझे भी जी लेने दो...!!!

5 comments:

Anonymous said...

You have written this or u have copied and pasted from somewhere...If really u have written then its beautful...how do u make up such difficult words...its great !!!

Ali...

Zeeshan said...

Hey Anonymous
she do not copy paste the poems.. its here sense of poetry.
She is actually a poet, a nice friend and a sweet person.
Great work my friend.

Mani Singh said...

Thank u soo much zeeshan..God bless you ..!!!

Unknown said...

wow Di, bahut hi sunder likha hai... its so beautiful..
i did not know that u were such an artist :)

कमलेश खान सिंह डिसूजा said...

धन्यवाद...............बरसात के एक रूप का बहुत ही सुन्दर चित्रण किया है आपने !!